सीडीओई शिक्षक अब करेंगे प्रोजेक्ट और शोध कार्य पर काम : निदेशक
- Admin Admin
- Jul 03, 2025

शिमला, 03 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दूरस्थ ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) के निदेशक आचार्य प्रदीप कुमार ने आज केंद्र के समस्त शिक्षकों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे समर्थ पोर्टल पर जल्द से जल्द अपना व्यक्तिगत विवरण अपडेट करें। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 20 मई को इस संबंध में सभी शिक्षकों को व्यक्तिगत ईमेल के माध्यम से सूचना दी गई थी।
बैठक में निदेशक ने यह भी जानकारी दी कि स्नातक विद्यार्थियों के लिए व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम जुलाई माह में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सभी शिक्षकों को अपनी आवश्यक औपचारिकताएं समय रहते पूरी करनी होंगी। उन्होंने असाइनमेंट मूल्यांकन की प्रक्रिया को भी समय पर पूरा करने पर ज़ोर दिया।
निदेशक ने बताया कि कुलपति महोदय के निर्देशानुसार सीडीओई के शिक्षक अब अपने विषयों से संबंधित प्रोजेक्ट प्रस्तावों पर कार्य आरंभ करेंगे। साथ ही, अपने शोध कार्य को केवल यूजीसी-स्वीकृत प्रतिष्ठित जर्नलों में ही प्रकाशित कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को जल्द ही कंप्यूटर, स्टेशनरी व आवश्यक फर्नीचर मुहैया करवाया जाएगा। निदेशक ने आश्वस्त किया कि शिक्षकों की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला