सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन देने की हुई शुरुआत
- Admin Admin
- Aug 04, 2025
पूर्वी चंपारण,04 अगस्त (हि.स.)। जिले के बनकटवा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना का शुभारंभ पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डा शमशेर आलम के नेतृत्व में किया गया। इस योजना के तहत 9 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग की 26 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन की प्रथम खुराक से प्रतिरक्षित किया गया।
इसकी जानकारी देते चिकित्सा पदाधिकारी डा आलम ने बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। बजार में इस वैक्सीन की कीमत अधिक है,लेकिन सरकार ने सभी किशोरियों को यह वैक्सीन निःशुल्क देने की पहल की है।इस टीकाकरण का उद्वेश्य छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से बचाना है।
यूनिसेफ के बीएमसी मुनेन्द्र कुमार ने छात्राओं के अभिभावकों से अपील करते कहा कि वे इस वैक्सीन के महत्व को समझें और अपनी बच्चियों को टीका जरूर दिलवाएं। यह उनके स्वास्थ्य और भविष्य के लिए आवश्यक है।
बीएमसी कुमार ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में कुल 26 बच्चियों को प्रतिरक्षित किया गया। पुनः 5 अगस्त को बीआरसी में भी बच्चियों को इस टीके से प्रतिरक्षित किया जाएगा। जिला से वैक्सिन की उपलब्धता के आधार पर प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अध्यनरत 9 से 14 वर्ष की छात्राओं को प्रतिरक्षित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



