बाराबंकी के इस गांव में बनेगी हाट बाजार, ग्रामीण दुकानदाराें की बढ़ेगी आय

बाराबंकी, 10 अक्टूबर (हि.स.)। ब्लॉक रामनगर के किन्हौली ग्राम पंचायत में मनरेगा से करीब 32 लाख की लागत से हाट बाजार बनेगी। गुरुवार को निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी की मौजूदगी में बीडीओ जितेंद्र कुमार ने अपने स्टॉफ के साथ वैदिक मंत्रों के बीच भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत कराई।

इस अवसर पर निवर्तमान विधायक ने कहा कि सरकार मनरेगा योजना से गाँवों का विकास कर रही है। बाजार बनने से अब दुकानदारों का सामान बरसात से भीगेगा नहीं। ग्रामीणों को भी एक जगह सब घरेलू सामान मिल जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे एडीओ कृषि डाॅ. दलजीत सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत मजबूत हो यह सरकार का संकल्प है। उसी क्रम में ग्रामीण हाट बाजार बन रही है। ग्राम प्रधान दिनेश सिंह, राजा सिंह, अनिल सिंह ने आए अतिथियों का स्वागत किया। ग्राम विकास अधिकारी निखिल कनौजिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान मलौली महेंद्र नाथ, सचिव बीना, नेक चंद्र त्रिपाठी, वी पी सिंह, उमेश सिंह, रंजन मिश्रा, तकनीकी सहायक अमर सिंह, के सी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर