कपड़ों के ब्रांड की फ्रैंचाइजी के चक्कर में जींद में ज्वेलर  के साथ लाखों की ठगी

जींद, 14 फ़रवरी (हि.स.)। ज्वेलर के साथ 27 लाख 65 हजार रुपये की ठगी होने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ज्वेलर ने टाटा जूडियो कपड़ों के ब्रांड की फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था।

शुक्रवार को पुलिस को दी शिकायत में जींद की स्कीम नंबर पांच निवासी हिमांशु भोला ने बताया कि उसकी ज्वैलरी की दुकान है। एक जनवरी 2025 को उसने टाटा जूडियो पर जाकर ऑनलाइन फ्रेंचाइजी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर डाला था। तीन जनवरी को उसके फोन पर कॉल आई और कहा कि वह जूडियो कंपनी मुंबई से बोल रहा है।

कॉल करने वाले ने कहा कि एक सर्वे टीम उसकी लोकेशन पर आएगी और सर्वे रिपोर्ट देगी। 17 जनवरी को उसके पास कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि उसका सर्वे हो चुका है और यह ठीक पाया गया है। इसके बाद उसे बंधन बैंक का खाता नंबर देते हुए रजिस्ट्रेशन फीस के रुपये डलवाने के लिए कहा। उसने 2 लाख 65 हजार 500 रुपये उनके दिए खाते में डाल दिए। इसके बाद आरोपियों ने बवनदीप की पत्नी नैंसी के नाम से केनरा बैंक का खात नंबर देते हुए इसमें सात लाख रुपये डलवाने के लिए कहा। उसने तीन लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए करवा दिए।

इसके बाद आरोपियों ने दो लाख रुपए 50 हजार रुपये और छह लाख 50 हजार रुपए तीन बार में उससे ट्रांसफर करवाए। फे्रंचाइजी के नाम पर आरोपी उससे रुपए डलवाते रहे। 29 जनवरी को आरोपियों ने 44 लाख रुपये और डलवाने के लिए कहा तो उसे शक हुआ। उसने क्रॉस वेरिफिकेशन की तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। आरोपितों ने उस से 27 लाख 65 हजार 500 रुपये हड़प लिए। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर