अधिकारियों ने की काशी तमिल संगमम की तैयारियों की समीक्षा
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/af205d729450b663f48b11d839a1c8df_594918342.jpg)
वाराणसी,11 फरवरी (हि.स.)। जिले में 15 से 24 फरवरी तक होने वाले काशी तमिल संगमम-3 की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, ज़िलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा ने मंगलवार को बीएचयू परिसर में आयोजन स्थल पर पहुंच कर तैयारियों की समीक्षा की।
अफसरों ने परिसर के डॉ ओंकारनाथ ठाकुर प्रेक्षागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इसके बाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार व अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था और अन्य बिंदुओं पर विमर्श किया। अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। काशी तमिल संगमम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को यहां आने के लिए की गई व्यवस्था की भी जानकारी ली।
कैंट रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे के एडीआरएम लालजी चौधरी ने भी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी