कामरूप (असम), 20 नवंबर (हि.स.)। हाजो पुलिस ने बुधवार देर रात शानियादी पेट्रोल पंप के सामने चलाए गए एक विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 28 तस्करी की गायों को बरामद किया। इस पूरे अभियान का नेतृत्व हाजो थाना के निरीक्षक रूपम हजारिका ने किया।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि पुलिस ने मवेशियों को तीन वाहनों में मेघालय ले जाने के क्रम में पकड़ा। बरामद वाहनों के नंबर एएस 01 एससी-3799, एएस 01 एमसी-7102 और एएस 15 एसी 8779 हैं।
अभियान के दौरान पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में बरपेटा के माजदिया और कूकर्पार के मफिज भुइयां तथा मुकी अली नामक दो कथित गौ-तस्करी सरगनाओं की संलिप्तता की आशंका जताई गई है।
हाजो पुलिस ने कहा कि मवेशी तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



