गौरीपुर में पुलिस ने नष्ट किये 7 करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
धुबड़ी (असम), 13 जनवरी (हि.स.)। जिले के गौरीपुर के रंगामाटी में पुलिस ने आज 7 करोड़ 78 लाख 3 हजार 750 रुपये के ड्रग्स नष्ट किया। नष्ट किये गये मादक पदार्थ के संबंध में धुबड़ी जिले के 8 थानों में कुल 88 मामलों दर्ज किए गए थे। धुबड़ी जिले के आठ थानों में मुख्य रूप से धुबड़ी, गौरीपुर, गोलकगंज, आगमोनी, तामरहाट, बिलासीपाड़ा, चापर, सापटग्राम के इलाकों में जब्त किये गये मादक पदार्थों को आज नष्ट कर दिया गया।
आठ थाना क्षेत्रों में जब्त मादक पदार्थों में हेरोइन 978.24 ग्राम, ब्राउन शुगर 1053.26 ग्राम, गांजा 533.475 किलोग्राम, नशीली गोलियां 18256 और प्रतिबंधित कफ सिरप 1509 बोतल शामिल थे। धुबड़ी पुलिस ने मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, वायु प्रदूषण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में मादक पदार्थ को नष्ट कर दिया। धुबड़ी के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा के विरूद्ध अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर