सोनीपत: हॉफ मैराथॉन 9 फरवरी को, मुख्यमंत्री विजेताओं को सम्मानित करेंगे

-सोनीपत हॉफ मैराथॉन में 50 हजार

से अधिक लोग शामिल होंगे

-मैराथन पांच किलोमीटर, दस किलोमीटर

व 21 किलोमीटर की होगी

सोनीपत, 9 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त

डा. मनोज कुमार ने बताया कि सोनीपत में 9 फरवरी को सोनीपत मैराथॉन बड़ा इवेंट होगा।

अलग-अलग श्रेणियों में हजारों धावक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोनीपत

हाफ मैराथॉन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे। कार्यक्रम की

तैयारियों को लेकर उन्होंने गुरुवार को लघु सचिवालय में जिला के सभी अधिकारियों की

मीटिंग ली और दिशा निर्देश दिए।

सभी

विश्वविद्यालय, सरकारी एवं निजी स्कूलों व कॉलेजों तथा आरडबल्यूए, सामाजिक संगठन के

प्रतिनिधियों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में इस मैराथन में भागीदारी सुनिश्चित करें। उपायुक्त

डा. मनोज कुमार ने बताया कि दिल्ली और मुंबई जैसे देश के प्रमुख शहरों में आयोजित होने

वाले ऐसे आयोजनों की तर्ज पर सोनीपत हॉफ मैराथॉन लोगों के लिए बड़ा इवेंट होगा। इसमें

50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। इससे पहले गुरुग्राम, फरीदाबाद व पानीपत जिला में

भी यह हाफ मैराथन की जा चुकी हैं। मैराथन पांच किलोमीटर, दस किलोमीटर व 21 किलोमीटर

की होगी। 60 वर्ष से उपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग और 80 वर्ष से उपर के वरिष्ठ

नागरिकों के लिए अलग से मैराथन श्रेणी शामिल की जाए।

मीटिंग

में नगर निगम आयुक्त पंकज राव, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी मनबीर सिंह,

एसडीएम गोहाना अंजलि क्षोत्रिया, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, नगर निगम के सयुंक्त आयुक्त

डा. नरेश, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेंद्र कुमार, हरियाणा खेल विश्विद्यालय के

डीन प्रो. योगेश ठाकुर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर