बेटा पैदा करने को ससुरालीजन डाल रहे दबाव, पति करता है मारपीट

महोबा, 8 जनवरी (हि.स.)। बेटे की चाह में पति के द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां महिला ने कलयुगी पति और ससुरालीजनों पर बेटा पैदा करने का दबाव डालने के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर एक वर्षीय बेटी को लेकर पति गायब हो गया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से बेटी की बरामदगी कर जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

आज की 21वीं सदी में भी लोग बेटी और बेटा में फर्क करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही अनोखा मामला जनपद से सामने आया है। जहां बुधवार को कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के बछेछर गांव निवासी महिला रोशनी पत्नी धीरेंद्र राजपूत ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र से बताया कि उसकी शादी को 4 साल बीत गए हैं। उसकी एक वर्षीय बेटी है।

पीडि़ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति व ससुरालीजन बेटा पैदा करने का दबाव डाल रहे हैं। जिसके लिए पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है। जिससे वह मानसिक रूप से भी बहुत प्रताड़ित हो गई है।

पीड़िता ने बताया कि बीते दिन मंगलवार को उसका भाई लेने आया तो उसका पति मासूम बेटी को लेकर खेतों की ओर भाग गया जिसका कोई पता नहीं चल रहा है। शराबी पति से बेटी को जान का खतरा बताते हुए महिला ने पुलिस अधीक्षक से बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने मामले की जांच करा कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

   

सम्बंधित खबर