सोनीपत में नशे के विरूद्घ 30 मार्च को होगी हॉफ मैराथॉन: उपायुक्त डॉ. मनोज

-डीसीआरयूएसटी मुरथल में किया जाएगा

हॉफ मैराथॉन का आयोजन

-हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह

सैनी होंगे मुख्यातिथि, विजेता प्रतिभागियों को करेंगे सम्मानित

-मैराथन के लिए अधिकारी-कर्मचारी

व नागरिक https://www.sonipathalfmarathon.com पर करें पंजीकरण

सोनीपत, 20 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नशे के विरूद्घ आयोजित की जा रही सोनीपत

हॉफ मैराथॉन में भाग लेने के लिए सभी विभााध्यक्ष अपने कर्मचारियों के साथ-साथ लोगों

को प्रेरित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मैराथन में भाग लेकर नशे की विरूद्घ चलाई

जा रही इस पहल के भागीदार बने सके।

उन्होंने

कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 30 मार्च की सुबह दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) मुरथल में सोनीपत हॉफ मैराथॉन का आयोजिन किया जा रहा

है, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि होंगे और विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित

करेंगे।

उन्होंने

कहा कि मैराथन में भाग लेने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी व नागरिक

https://www.sonipathalfmarathon.comपर पंजीकरण

करें ताकि नशे के विरूद्घ चलाई जा रही इस अभियान को जन आंदोलन बनाया जा सके। उन्होंने

बताया कि नागरिकों कोमोबाइल नंबर व ईमेल आईडी

से पंजीकरण करना होगा। इसके बाद ई-मेल पर एक संदेश प्राप्त होगा। इसी संदेश में धावक

की पूरी जानकारी होगी और यही दिखाकर पंजीकरण करने वाला धावक अपनी टी-शर्टस, चिप युक्त

बीब व अन्य सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर