हमास ने अमेरिकी-इजराइली सैनिक एडन अलेक्जेंडर को 19 महीने बाद किया रिहा
- Admin Admin
- May 12, 2025

गाजा, 12 मई (हि.स.)। फिलिस्तीनी संगठन हमास ने सोमवार को 19 महीने से गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए अमेरिकी-इजराइली सैनिक एडन अलेक्जेंडर को रिहा कर दिया है। यह कदम संघर्षविराम की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। हमास के अनुसार, यह रिहाई अमेरिकी प्रशासन से हुई बातचीत के बाद की गई।
इजराइली अधिकारियों ने भी अलेक्जेंडर की रिहाई की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने विवरण साझा नहीं किया। अधिकारियों के अनुसार, यह प्रक्रिया गोपनीय रूप से आगे बढ़ाई जा रही है।
हमास द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, यह कदम संघर्षविराम प्राप्त करने, सीमाओं को खोलने और गाजा पट्टी में हमारे लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए मध्यस्थों द्वारा किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।
संगठन ने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में उसने सकारात्मकता और लचीलापन दिखाया है। बयान में अमेरिकी प्रशासन से यह अपील भी की गई कि वह इस निर्मम युद्ध को समाप्त करने के लिए अपने प्रयास जारी रखे, जिसे नेतन्याहू द्वारा गाजा के बच्चों, महिलाओं और निहत्थे नागरिकों के खिलाफ चलाया जा रहा है।
यह रिहाई ऐसे समय पर हुई है जब गाजा में मानवीय संकट और युद्ध की भयावहता चरम पर है। अमेरिका और कतर जैसे देशों के मध्यस्थ प्रयासों के कारण संघर्षविराम की उम्मीदें फिर से प्रबल हुई हैं।
उल्लेखनीय है कि एडन अलेक्जेंडर को 07 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए सीमा पार हमले में उनके सैन्य अड्डे से अपहृत कर लिया गया था। इस हमले ने गाजा में युद्ध की शुरुआत की थी। उनकी रिहाई ऐसे समय पर हुई है जब इजराइल ने हाल ही में 8 सप्ताह के संघर्षविराम को तोड़ते हुए गाजा पर तीव्र हमले फिर शुरू किए हैं, जिनमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय