हंदवाड़ा पुलिस ने 38 बैग मिर्च की जब्त
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
जम्मू, 13 जनवरी (हि.स.)। विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए तथा पुलिस अधीक्षक हंदवाड़ा के निर्देशों के तहत हंदवाड़ा पुलिस द्वारा एक सफल अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप बाजार में बेचे जा रहे घटिया और एक्सपायर हो चुके लाल मिर्च पाउडर की बड़ी मात्रा जब्त की गई। इस अभियान का नेतृत्व डीएसपी हंदवाड़ा हामिद बंदे, एसएचओ हंदवाड़ा सोफी विलायत और नायब तहसीलदार हंदवाड़ा गुलाम मोहम्मद ने किया। अभियान के दौरान खाद्य प्रयोजनों के लिए उपयोग किए जाने वाले एक्सपायर हो चुके और घटिया लाल मिर्च पाउडर के 38 बैग जब्त किए गए।
अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा करना और निवासियों के लिए सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। जब्त की गई खेप को इसकी गुणवत्ता और सुरक्षा की पुष्टि के लिए आगे के परीक्षण के लिए भेजा गया है। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है, और इन हानिकारक उत्पादों की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार लोगों और स्रोत की पहचान करने के लिए जांच जारी है। हंदवाड़ा पुलिस समुदाय को ऐसी प्रथाओं से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिकों से आग्रह करती है कि वे क्षेत्र में सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने में मदद करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को किसी भी संदिग्ध या घटिया खाद्य पदार्थ की सूचना दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता