अकबरपुर बगीची वाले हनुमान जी की शोभायात्रा 12 को

Alwar

अलवर , 7 अप्रैल (हि.स.)। श्री हनुमान सेवा मण्डल, बगीची वाले हनुमान जी महाराज (अकबरपुर) अलवर द्वारा हनुमान जयंती पर 12 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी।

हनुमान सेवा मण्डल के संयोजक राजकुमार गोयल ने गुरुवार को पत्रकार वार्त में बताया कि बगीची वाले हनुमान जी महाजयपुर रोड़, अकबरपुर के द्वारा 15वाँ श्री हनुमान जन्मोत्सव आयोजित किया जा रहा है। 12 अप्रैल को केडलगंज चौक अलवर से शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा को राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा और त्रिपोलिया मंदिर के महंत पंडित जितेंद्र खेडापति द्वारा पूजा अर्चना और आरती कर शोभायात्रा को हनुमान ध्वज लहरा कर रवाना किया जाएगा।

551 ध्वज वाहक होंगे शामिल

शोभायात्रा में 551 हनुमान ध्वजवाहक, 11 झांकियां, 6 प्याऊ, 6 डीजे, रोहतक की बीन पार्टी, दुर्गा बैंड, नासिक ढोल, मथुरा से काली माता का प्राचीन अखाड़ा, ताशा पार्टी, अघोरी नृत्य, रंगीन इलेक्ट्रिक आतिशबाजी आदि शामिल होंगे।

हनुमान जी और भोलेनाथ की जीवंत झांकी होगी शामिल

संयोजक ने बताया कि शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। इस बार शोभायात्रा में बाहुबली हनुमान तथा भगवान भोलेनाथ की जीवंत झांकी भी शामिल होगी।

15 वर्ष से लगातार निकल रही हैं शोभायात्रा

संयोजक ने बताया कि सेवा मंडल द्वारा हनुमान भक्तों के सहयोग से यह शोभायात्रा तथा मंदिर परिसर में भंडारा 15 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस बार सातवें वर्ष नियमित रूप से 24 दिसंबर से 108 अखंड श्री रामायण पाठ के आयोजन किया जा रहे हैं। जिसका समापन हनुमान जयंती पर होगा। हनुमान सेवक मंडल शोभायात्रा केडल गंज चौक से रवाना होकर नगर परिषद, पंसारी बाजार, घंटाघर, होप सर्कस, आजाद मार्केट, कंट्रोल रूम, बस स्टैंड, गायत्री मंदिर रोड होते हुए लाल डीग्गी, परशुराम चौराहा, बनिया का बाग़, जयंती फार्म हाउस, ढाई पेड़ी, सिलिसेड का तिराहा होते हुए अकबरपुर हनुमान मंदिर पहुंचेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार

   

सम्बंधित खबर