हनुमानजी ने दुखी एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता की : आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण
- Admin Admin
- Mar 24, 2025

मुरादाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। सीएल गुप्ता फार्म हाउस में तीन दिवसीय श्री हनुमत चरित्र चिंतन कथा का सोमवार को भव्य समापन हुआ। अयोध्या धाम से पधारे आचार्य मिथिलेश नंदनी शरण ने भगवान श्री हनुमान जी के दिव्य चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महापुरुष सदैव संघर्ष के साथ आगे बढ़ें। हनुमानजी ने दुखी एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता की। हमें भी इसी मार्ग पर चलकर हर व्यक्ति की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यरत रहना चाहिए।
तीन दिवसीय इस श्री हनुमत चरित्र चिंतन कथा में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की भक्ति, शक्ति, समर्पण और सेवा भावना का विस्तार से श्रवण किया। कथा के समापन पर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित कराया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बन गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक और बौद्धिक वर्ग के अनेक प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल