हैप डेली 'अरुण आइसक्रीमस' कॉर्नर का शुभारंभ

रामगढ़, 22 जनवरी (हि.स.)। शहर के रामगढ़ महाविद्यालय के निकट बुधवार को हैप डेली 'अरुण आइसक्रीमस' शोरूम का शुभारंभ किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह ने अरदास करवा कर किया। इसके बाद भाजपा नेत्री इलारानी पाठक, बलजीत कौर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।

मौके पर संचालक हरमीत सिंह कालरा और कीर्ति गौरव ने बताया कि गुणवत्ता के मामले में यह आइसक्रीम अन्य आइसक्रीम से बेहतर है। इस अवसर पर प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मनपाल सिंह, तेजिंदर सिंह सोनी, रविंद्र सिंह, अनिल गोयल, हरजाप सिंह, जितेंद्र पवार, बलविंदर सिंह पवार, राजू कालरा, जसमीत कौर सोनी, रिंकल कालरा सहित कई लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर