धार्मिक स्वरूप के अनुरूप हरिद्वार का विकास किया जाएगा : मनीष कुमार सिंह
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार विकास प्राधिकरण का नया सचिव मनीष कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। सिंह ने कहा है कि वे हरिद्वार के धार्मिक महत्व को बनाए रखते हुए शहर के विकास कार्यों को गति देंगे। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की कई योजनाएं पहले से चल रही हैं, जिन्हें विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करके आगे बढ़ाया जाएगा।
उत्तमसिंह चौहान के अपर आयुक्त पद पर प्रमोशन होने के बाद मनीष कुमार सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिंह पहले भी हरिद्वार में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं और 2018 में कोर्ट के आदेश के अनुपालन में कनखल में हुई तोड़-फोड़ कार्रवाई के लिए भी जाने जाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला