हरिद्वार, 2 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहरणकर्ता के चंगुल से नाबालिक को बरामद करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद की झबरेड़ा थाना पुलिस को 27 दिसम्बर को नाबालिक के पिता ने नाजमद तहरीर देकर रितिक निवासी ग्राम मोलना थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को नाबालिक की तलाश शुरू कर दी। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने प्रयास करते हुए आरोपित को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने नाबालिक को परिजनों के सुपुर्द करते हुए आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला