अभा इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंपियनशिप: नॉर्थ जोन ने साउथ जोन को दी शिकस्त
- Admin Admin
- Apr 18, 2025
हरिद्वार, 18 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय इंटर जोनल वेटरन्स क्रिकेट चैंपियनशिप-2025 का तीन दिवसीय टूर्नामेंट देवपुरा स्थित एचआरडीए क्रिकेट
स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा।पहला मैच साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला गया। नॉर्थ जोन ने साउथ जोन को शिकस्त दी।
टूर्नामेंट का शुभारंभ रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अभी दो महीने पूर्व राष्ट्रीय खेलों का आयोजन धर्मनगरी में किया गया। हरिद्वार धार्मिक स्थल के साथ साथ खेलकूद के लिए भी जाना जा रहा है। स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि खिलाड़ी किसी उम्र में रिटायर नहीं होता। खेलने से शारीरिक और मानसिक तौर पर मनुष्य स्वस्थ्य रहता है।
साउथ जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। नॉर्थ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ जोन 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और नॉर्थ जोन ने 59 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ मैच नॉर्थ जोन के अमरदीप को मिला जिसने 23 रन देकर 3 विकेट लिए। बेहतर प्रदर्शन का खिताब साउथ जोन के प्रभु को मिला। अंपायर की भूमिका राहुल गुप्ता, मंजीत कुमार और स्वतंत्र चौहान ने निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



