चौपाल में सीडीओ ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

पौड़ी गढ़वाल, 25 नवंबर (हि.स.)। विकासखण्ड नैनीडांडा के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज कमांदा में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में मंगलवार को चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में क्षेत्रवासियों ने वन्यजीवों से मानव एवं फसल सुरक्षा, सड़क निर्माण व सुधार कार्यों में तेजी लाने, निर्बाध पेयजल आपूर्ति, बिजली के शटडाउन और झूलती तारों को ठीक करने जैसी समस्याएं मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखीं।

इस माैके पर इमुख्य विकास अधिकारी ने चौपाल के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों की आर्थिकी में वृद्धि क े िलए क्लस्टर आधारित एकीकृत कृषि केंद्रित कार्ययोजनाओं पर विशेष बल दिए जाने के निर्देश दिए। कहा कि जनहित में आयोजित होने वाली चौपालों, शिविरों, बीडीसी बैठकों और तहसील दिवसों में विभागीय योजनाओं से संबंिधत प्रचार-प्रसार सामग्री का व्यापक स्तर पर वितरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए जड़ी-बूटी एवं सगंध पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि औषधीय एवं सगंध खेती से न केवल ग्रामीणों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी, बल्कि इससे वन्यजीवों द्वारा फसलों को होने वाले नुकसान में भी कमी आएगी। कृषि, उद्यान, वन एवं आजीविका से जुड़े विभागों को समन्वित प्रयास कर क्लस्टर आधारित विकास मॉडल को सफल बनाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने सभी शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चौपाल में बीडीओ प्रमोद कुमार पाण्डे, ग्राम प्रधान कमांदा मीनाक्षी देवी, राजस्व उपनिरीक्षक रिंकज रावत आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर