भू कानून पर हरीश रावत की चुटकी, सरकार के कदमों को बताया देर से सही
- Admin Admin
- Oct 16, 2024
देहरादून, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भू कानून को लेकर अक्सर मुखर रहे हैं, लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उत्तराखंड में लंबे समय से सशक्त भू कानून की मांग की जा रही है, जिस पर अब सरकार गंभीर होती नजर आ रही है। हाल ही में नैनीताल जिले में उत्तर प्रदेश के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी के नाम पर पंजीकृत आधे हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि जब्त कर ली गई है, क्योंकि जिस उद्देश्य से यह जमीन ली गई थी, उसका उपयोग उस उद्देश्य के लिए नहीं हो रहा था।
इस मामले में सरकार द्वारा उठाए गए कदम पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए वर्तमान सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि देर कर दी हजूर आते-आते। यह आपका ही पाप था। 2018 में जो महापाप आपकी सरकार ने किया था, उसे धोने में चार-पांच साल लग गए। जल्दी उस पाप को धो और एक अच्छा भू कानून लाओ, जो कि व्यापक होना चाहिए। इसमें भू सुधार, भू उपयोग जैसे कई महत्वपूर्ण पहलू शामिल होने चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र