हर प्रसाद बने जिला बार एसोसिएशन मुरादाबाद के अध्यक्ष
- Admin Admin
- May 09, 2025

मुरादाबाद, 09 मई (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन मुरादाबाद का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। एल्डर कमेटी के चैयरमेन फारुख निजामी ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर हर प्रसाद निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद शेर सिंह बौद्ध, महासचिव सरदार प्रकाश वीरसिंह, कोषाध्यक्ष भीकम सिंह सैनी निर्वाचित हुए हैं।
इस मौके पर ऐल्डर कमेटी के चैयरमेन फारुख निजामी, रमाशंकर टंडन, ललित अरोरा, जयवीर सिंह व सत्य प्रकाश भटनागर के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल पाल सिंह, डीजीसी सिविल मुरादाबाद अजय गुप्ता, निवर्तमान महामंत्री ध्रुव कुमार सक्सेना, सुरेन्द्र पाल सिंह सोमपाल सिंह हरस्वरूप आदि रहे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बधाई दी
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल