भारत के विरुद्ध पाक जिहादी युद्ध का कठोरतम जवाब जरूरी : विहिप

विहिप के मंत्री

रांची, 23 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद की झारखंड इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकी घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारत के विरुद्ध पाक जिहादी युद्ध का कठोरतम जबाव देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान और उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर घाटी में पुनः सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले मजहबी आतंकवाद का समूल नाश हो।

उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस प्रकार पर्यटकों का धर्म पूछकर,आईडी चेक कर, जब यह सुनिश्चित हो गया कि वे मुस्लिम नहीं है, उनका नरसंहार किया गया, घोर निंदनीय है।

इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध एवं आक्रोशित है। यह साफ दिखाई दे रहा है कि 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापसी का दुस्साहस हो रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के स्लीपर सेल आज भी मौजूद हैं, जो पाकिस्तान के इशारे पर कभी भी आतंकवाद के इन घृणित घटनाओं को करने के लिए तत्पर रहते हैं।

प्रदेश मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा कि यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं बल्कि पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है। इसका जवाब भारत सरकार को उतनी ही शक्ति से देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद के दिन दोबारा लौटने ना पाएं। कुछ लोग कहते हैं कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता लेकिन उसका मजहब अवश्य होता है, वह इस घटना में साफ दिखाई देता है। पूरा देश आक्रोशित है तथा इस नृशंस एवं अमानवीय घटना की निंदा कर रहा है। इस घटना पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ता 25 अप्रैल को पूरे राज्य में जिला केंद्र एवं प्रखंड स्तर पर आक्रोश प्रदर्शन तथा घटना में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर