हिसार : पहली फ्लाइट से अयोध्या जाने को उत्सुक यात्री, टिकटों के लिए मारामारी

साथ लगते जिलों व पड़ोसी राज्य राजस्थान के लोगों में भी क्रेज

हिसार, 12 अप्रैल (हि.स.)। राज्य को मिलने जा रहे पहले एयरपोर्ट हिसार एयरपोर्ट

से अयोध्या जाने के प्रति यात्रियों में ज्यादा

उत्सुकता दिखाई दे रही है। हालत यह है कि अयोध्या के लिए टिकटों की मारामारी है वहीं

पहले दिन 14 अप्रैल को दिल्ली जाने वाले फ्लाइट भी पूरी बुक हो चुकी है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो हिसार से अयोध्या के लिए शुरू हो रही हवाई सेवा

के प्रति यात्रियों में क्रेज देखा जा रहा है। हालत यह है कि हिसार ही नहीं बल्कि आसपास

के जिलों जींद, फतेहाबाद व सिरसा तक के लोग अयोध्या जाने के लालायित ​है। साथ लगते

राज्य राजस्थान के लोग भी टिकट बुक करवा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार तीन

सप्ताह तक फ्लाइट के लिए टिकटों की मारामारी चल रही है। इसी तरह 14 अप्रैल को दिल्ली

जाने वाली फ्लाइट भी पूरी तरह से बुक हो चुकी है।

हिसार से पांच जगहों के लिए शुरू होगी उड़ान

हिसार एयरपोर्ट से पांच जगहों के लिए उड़ान शुरू करने की योजना है। हिसार एयरपोर्ट

से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें जाएंगी। अभी फिलहाल

2 जगहों के लिए उड़ान शुरू की जा रही है। आगे ट्रैफिक देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जाएगा। हिसार से एलायंस एयर एविएशन कंपनी विमान सेवा शुरू कर रही है। पिछले वर्ष हरियाणा

सरकार ने पंचकूला में उक्त विमानन कंपनी से करार किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर