
गुवाहाटी, 04 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी के हाथीगांव थाना क्षेत्र से लापता हुई किशोरी का मामला नया मोड़ ले चुका है। शुक्रवार सुबह किशोरी खुद हाथीगांव थाने पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने उसने पहले दिए गए बयान से पलटते हुए नई जानकारी दी।
किशोरी के अनुसार, उसकी मां उसे मुंहबोले मामा से शादी कराने की कोशिश कर रही थी। लेकिन इस फैसले से असहमत होकर वह घर छोड़कर अपनी सहेली के घर चली गई थी।
किशोरी ने यह भी आरोप लगाया कि उसके मामा का उससे शारीरिक संबंध था। वहीं, इस मामले में पहले से घिरे अमिनुल खान पर आरोप है कि जब वह किशोरी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने गया, तो एसआई जुएल दास ने उसकी पिटाई कर दी थी।
सूत्रों के अनुसार, किशोरी की मां और अमिनुल खान के बीच पैसों का लेन-देन और अन्य कई तरह के संबंध थे।
फिलहाल, पुलिस ने अमिनुल खान को हिरासत में ले लिया है और किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। हय मामला अब एक नई बहस का रूप ले चुका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश