दवा व्यवसाई के हत्यारे की 36 घंटे में नहीं हुई गिरफ्तारी तो होगा आंदोलन - अमर कुशवाहा

भागलपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। लोजपा रामविलास पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता कर बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

अमर सिंह कुशवाहा ने कहा कि दवा व्यवसाई रौनक केडिया की हत्या यह साबित करता है कि भागलपुर का जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम है। हम मुख्यमंत्री से भी मांग करते हैं कि ऐसे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। इस हत्या के 72 घंटे बाद भी अभी तक पुलिस ने अपराधियों को नहीं पकड़ा है। यह साफ दर्शाता है कि यहां की पुलिस नाकाम है। उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के तरफ से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को 36 घंटे का और अल्टीमेटम दिया जाता है। यदि 36 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं करती है तो हम सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय हो कि भागलपुर के प्रसिद्ध दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या अपराधियों ने बीते बुधवार देर रात गोली मारकर कर दिया था। इस हत्या के खिलाफ व्यावसायिक संगठनों के साथ साथ राजनीतिक संगठनों में भी रोष देखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर