जय मां सुरभि गौशाला अखनूर में मकर संक्रांति पर हवन यज्ञ का आयोजन
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
जम्मू, 15 जनवरी (हि.स.)। जय मां सुरभि गौशाला अखनूर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर अखनूर के विधायक मोहनलाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गौशाला ट्रस्ट के सभी सदस्य और अखनूर कस्बा व आसपास के क्षेत्रों के समाजसेवियों ने भाग लिया। उन्होंने विश्व में शांति और उन्नति की प्रार्थना की।
विधायक मोहनलाल ने हवन यज्ञ में भाग लेने के साथ-साथ गौशाला का दौरा किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और ट्रस्ट के सदस्यों के साथ आवश्यक विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि गौशाला में जरूरी विकास कार्यों के लिए ठोस कदम जल्द उठाए जाएंगे। विधायक ने गौशाला की कार्यप्रणाली की सराहना की और मकर संक्रांति के उपलक्ष पर आयोजित हवन यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर जय मां सुरभि गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, प्रधान अनव लंगर, संग्राम सिंह, शिव बैरागी, राजन शर्मा, श्याम मल्होत्रा, करण शर्मा, गौरव शर्मा, विक्रांत बर, राबिया खजुरिया, चीकू महाजन, कुलदीप शर्मा, रमन शर्मा, संदीप सिंह वजीर, कृष्णा अनमोल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने गौशाला के लिए मिलकर काम करने और इसके विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा