सोनीपत, 3 फ़रवरी (हि.स.)। गुरुकुल
बरोणा द्वारा नशा मुक्त खरखौदा, नशा मुक्त हरियाणा और पूर्ण शराबबंदी को लेकर चलाए
जा रहे अभियान के अंतर्गत गांव पहलादपुर किडौली में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस
धार्मिक अनुष्ठान में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से भाग लिया और नशामुक्त समाज की शपथ
ली। आचार्य
प्रदीप ने कहा कि हवन यज्ञ का मुख्य उद्देश्य समाज में तेजी से फैल रहे नशे की लत को
रोकना और लोगों को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था।
आयोजन के दौरान आचार्य
प्रदीप ने कहा कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति युवाओं को सबसे अधिक प्रभावित कर रही है और
यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो यह भविष्य के लिए एक गंभीर संकट बन
सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ें
और एक स्वस्थ, सभ्य समाज का निर्माण करें। गांव
पहलादपुर किडौली के ग्रामीणों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे अपना समर्थन
दिया। इस अवसर पर आचार्य प्रदीप के साथ मनीष आर्य, नान्हा पहलवान, रविंद्र राजेश समेत
कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस आयोजन के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान को और अधिक
प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जिससे समाज को इस बुराई से
बचाने में मदद मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना