गुरुग्राम: सोहना टोल प्लाजा पर रोडवेज बस चालक ने टोलकर्मी को कुचला
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
गुरुग्राम, 2 फरवरी (हि.स.)। सोहना के घामड़ोज टोल प्लाजा पर शनिवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक रोडवेज बस ने टोल प्लॉजा पर तैनात कर्मचारी के दोनों पैर कुचल दिए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घायल टोलकर्मी की पहचान 34 वर्षीय दिलीप सिंह निवासी कानपुर के रूप में हुई है।
टोल प्लाजा के मैनेजर मनोज बैंसला के अनुसार एक रोडवेज बस गुरुग्राम से सोहना की ओर जा रही थी। तेज गति से आ रही बस टोल प्लाजा पर पहुंची तभी बस चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए ड्यूटी पर तैनात दिलीप सिंह को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दिलीप सिंह के दोनों पैर बस के पहियों के नीचे आकर कुचल गए। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके पर ही बस को छोडक़र फरार हो गया। हालांकि लोगों ने घायल दिलीप सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि घायल टोल कर्मी के बयान पर रोडवेज चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बहरहाल सीसीटीवी के आधार पर गुरुग्राम पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर