सोनीपत:पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को सोनीपत में हवन यज्ञ कर दी गई श्रद्धांजलि

-आम आदमी

पार्टी ने कहा आतंकवाद के विरुद्ध केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं

सोनीपत, 5 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष

भारतीय नागरिकों की आत्मा की शांति और सरकार को सदबुद्धि देने के उद्देश्य से आम आदमी

पार्टी सोनीपत द्वारा सोमवार को सुभाष चौक पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम

की अगुवाई हरियाणा सोनीपत लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष देवेन्द्र गौतम ने की।

हवन के दौरान शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि

दी गई। देवेन्द्र गौतम ने कहा कि यह कायरतापूर्ण हमला न केवल कश्मीर की शांति को भंग

करने की कोशिश है, बल्कि यह भारत की संप्रभुता पर सीधी चुनौती है। उन्होंने कहा कि

आम आदमी पार्टी इस कठिन समय में केंद्र सरकार के साथ है और यदि आवश्यकता पड़ी तो सरहद

पर जाकर देश के लिए लड़ाई लड़ने को भी तैयार है।

गौतम ने केंद्र सरकार से अपील की कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान

को करारा जवाब दिया जाए और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने की दिशा में

निर्णायक कदम उठाए जाएं। आतंकियों और उनके समर्थकों को कड़ा दंड दिया जाए ताकि भविष्य

में कोई भारत की ओर आंख उठाने की हिम्मत न कर सके। सुरक्षा तंत्र की विफलता पर कई सवाल

खड़े हो रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देते हुए फिलहाल सरकार से अपेक्षा

है कि वह इन कमियों को दूर कर भविष्य में ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति रोके।

गौतम ने हरियाणा सरकार से आग्रह किया कि शहीद विनय नरवाल के

परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया गया था, उसे शीघ्र

पूरा किया जाए और उन्हें शहीद का दर्जा प्रदान किया जाए। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ

नेता विमल किशोर, अमर दत्त भारद्वाज, दीपक चुघ, सिद्धार्थ रोहिल्ला सहित अनेक कार्यकर्ता

उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर