एचडीएफसी परिवर्तन निरंतर परियोजना के तहत प्रोजेक्ट समारोहपूर्वक हुआ लॉन्च

अररिया,09 जनवरी(हि.स.)।

कृषि विज्ञान केन्द्र में गुरुवार को एचडीएफसी परिवर्तन निरंतर परियोजना के तहत प्रोजेक्ट का समारोहपूर्वक लॉन्चिंग किया गया।समारोह एचडीएफसी बैंक की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत किया गया पहल एचडीएफसी बैंक परिवर्तन की ओर से आयोजित किया गया।ग्रामीण विकास पर केंद्रित परियोजना का उद्‌देश्य सतत विकास के लिए ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह, जिला उ‌द्यान पदाधिकारी अभिजीत कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ विनोद कुमार, डीडीएम नाबार्ड के मयंक माणिक्य,एसएसबी 52 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट चिराग एवं एचडीएफसी सीएसआर प्रतिनिधि श्यामलिका कृष्णा ‌द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम में अररिया, फारबिसगंज एवं नरपतगंज ब्लॉक के विभिन्न अधिकारी द्वारा ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को एक मंच पर लाना था, ताकि वे सुझाव और विचार प्राप्त कर सकें और क्षेत्र के दीर्घकालिक विकास के परिप्रेक्ष्य में सहयोग के लिए गुंजाइशें तलाश सके। कार्यक्रम के दौरान महिला उत्पादक समूहों के प्रतिनिधियों,जीविका दीदी और महिला उ‌द्यमियों ने भी अपने अनुभव, संघर्ष और सफलता की गाथा साझा की। कार्यक्रम का समापन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा जैविक एवं सतत खेती की सूक्ष्म जानकारी के साथ किया गया।

मौके पर जानकारी देते हुए परियोजना की रूपरेखा तैयार करने वाली एचडीएफसी सीएसआर की श्यामलिका कृष्णा ने बताया कि यह परियोजना अररिया और कटिहार जिलों के सता ब्लॉकों में फैले 40 गांवों तक पहुंच चुकी है, जिसमें 3500 से अधिक किसान शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर