एचआरडीए ने अवैध कॉलोनी की ध्वस्त, अनाधिकृत निर्माण किया सील
- Admin Admin
- Sep 21, 2025
हरिद्वार, 21 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने रविवार को रुड़की क्षेत्र में एक अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण कार्रवाई की। अधिकारियों ने एक अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया।
पुलिस की मौजूदगी में प्राधिकरण के अधिकारियों ने रुड़की में पिरामिड कॉलोनाइज़र के स्वामी नावेद के किए गए अनाधिकृत भू-विन्यास शुभम सिटी को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने फ़याज़ के एचपी पेट्रोल पंप के पास शांतरशाह, रुड़की में चल रहे निर्माण को भी सील कर दिया।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि अनधिकृत निर्माणकर्ताओं को प्राधिकरण ने सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए सुनवाई का पर्याप्त अवसर दिया। अनधिकृत निर्माणकर्ता ने आदेशों की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा , जिसके उपरान्त उक्त अनधिकृत कॉलोनी व अनाधिकृत निर्माण के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम-1973 के अंतर्गत कार्रवाई की गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



