हरिद्वार, 9 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अनियमित व अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को
न्यू शिवालिक नगर, निकट टिहरी विस्थापित कॉलोनी में जोगिन्दर कुमार चौधरी द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगा दी। प्राधिकरण की टीम ने लगभग 04 बीघा में अनधिकृत रूप से की जा रही प्लाटिंग तथा अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा नोटिस निर्गत करते हुए स्थल पर निर्माण व विकास कार्य को बंद करने के आदेश दिए गये थे।आदेशों के बावजूद स्थल पर निर्माण व विकास कार्य को नहीं रोका गया। ऐसे में पुलिस बल की सहायता से प्रभात कुमार अवर अभियंता के नेतृत्व में प्रधिकरण की टीम ने स्थल पर किये गये विकास कार्य को ध्वस्त कर दिया। आरोपित को भविष्य में बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य किये जाने पर आपराधिक कारवाई किये जाने की चेतावनी दी गयी है|
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला