जांजगीर-चांपा : ट्रेक्टर-माेटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, माेटरसाइकिल चालक की मौत, एक घायल
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 08 मार्च (हि. स.)। जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा चौक पर आज शनिवार सुबह ट्रेक्टर और माेटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ बैठा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मृतक की पहचान देवरानी गांव के हरीश कुमार (17 साल) के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम अर्जुन महंत (19 साल) है, जिसे सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों दोस्त सुबह 7 बजे अपने गांव से मोबाइल फोन रिपेयर कराने के लिए बिर्रा जा रहे थे। वहीं, ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना बिर्रा थाना क्षेत्र की है।
बिर्रा पुलिस के अनुसार, दोनों दोस्त सुबह 7 बजे अपने गांव से मोबाइल फोन रिपेयर कराने के लिए बिर्रा जा रहे थे। माेटरसाइकिल को नाबालिग हरीश चला रहा था, वहीं अर्जुन महंत बैठा था।
दोनों जब बिर्रा चौक के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर से उनकी माेटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में हरीश के सिर में गंभीर चोट लगी और अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी