स्वास्थ्य मंत्री ने सांसदों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की दी सलाह
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को संसद सदस्यों से एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए नियमित स्वास्थ्य जांच कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मोटापा और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां नेताओं को भी घेर रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जीवनशैली में बदलाव के चलते आज हम कई तरह की गैर- संचारी रोगों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार गैर-संचारी रोगों की घटना 1990 में 37 प्रतिशत से बढ़कर 2016 में 61.8 प्रतिशत हो गई है। यह एक गंभीर चिंता है। जीवनशैली से संबंधित बीमारियां खाने की आदतों और दैनिक दिनचर्या से जुड़ी हैं। इसे सामूहिक रूप से संबोधित करने की आवश्यकता है।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि हममें से कई सदस्य भी मोटापे का शिकार हैं। ऐसे में जरूरी है कि सभी सांसद भी साल में एक बार अपना मेडिकल चेक-अप करायें। यही सुझाव लोकसभा अध्यक्ष ने भी सभी सदस्यों को दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लगातार जीवनशैली में बदलाव के चलते बढ़ते रोगों का कई माध्यमों से उल्लेख कर लोगों को इस बारे में जागरूक कर चुके हैं। मोटापे पर हाल ही में मन की बात में उन्होंने लोगों से अपने खाने में 10 प्रतिशत तेल की कटौती का आह्वान किया था।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा