स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालाें का लिया जायजा

मीरजापुर, 6 मार्च (हि.स.)। गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तर प्रदेश की प्रबंध निदेशक, पिंकी जोवल ने कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और जलालपुर गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं, दवा वितरण व्यवस्था और मरीजों की देखभाल की गुणवत्ता का आकलन किया।

कछवां सीएचसी पहुंचकर पिंकी जोवल ने सबसे पहले दवा स्टोर की स्थिति जानी और दवाओं के रख-रखाव एवं वितरण व्यवस्था पर संतोष जताया। इसके बाद उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण करते हुए डॉक्टरों से मरीजों की संख्या और प्रमुख बीमारियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ईसीजी मशीन के संचालन को लेकर डॉ. श्वेता राय से चर्चा की, जिन्होंने बताया कि वे स्वयं ईसीजी मशीन ऑपरेट करती है और फार्मासिस्ट को भी प्रशिक्षण दिया गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सीएल वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विशाल कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुदीप और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. सीबी पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

विभिन्न वार्डों का दौरा और आवश्यक निर्देश

निरीक्षण के दौरान पिंकी जोवल ने ओटी, प्रसूता वार्ड, दंत चिकित्सा, चर्म रोग विभाग और बच्चों के वार्ड का दौरा किया। उन्होंने कुष्ठ रोगियों के उपचार की स्थिति पर भी जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधन से मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देने को कहा। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

मरीजों की मांग पर दिया आश्वासन

निरीक्षण के दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने डिजिटल एक्स-रे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग रखी। इस पर पिंकी जोवल ने कहा कि यदि मुख्य चिकित्साधिकारी से इस संबंध में अनुरोध किया जाता है, तो इसे प्राथमिकता के आधार पर विचार में लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर