चिकित्सा मंत्री खींवसर ने किया राजकीय अस्पतालों का निरीक्षण

जोधपुर, 13 फरवरी (हि.स.)। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को मथुरादास माथुर और महात्मा गांधी अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल में चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों, ओपीडी में आने वाले मरीजों के इलाज आदि को लेकर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं और चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर बैठक भी ली।

विभिन्न विभागों का दौरा किया :

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर गुरुवार को अचानक मथुरादास माथुर अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे। अचानक मंत्री के पहुंचने पर अस्पताल प्रशासन में हडक़ंप मच गया। चिकित्सा मंत्री के साथ स्वास्थ्य सचिव गायत्री राठौड़ भी पहुंची। चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का दौरा किया। मंत्री खींवसर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से इलाज से जुड़ा फीडबैक लिया। अस्पतालों में साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता, जांचों की स्थिति, स्टाफ, संसाधनों सहित प्रत्येक बिंदु की समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक मरीज को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि चिकित्सक अतिरिक्त संवेदनशीलता रखते हुए कार्य करें।

चिकित्सा व्यवस्थाओं की बेहतरी को लेकर बैठक :

इसके साथ ही विभाग की और से हॉस्पिटल में चिकित्सा व्यवस्थाओं की बेहतरी को लेकर एक बैठक की गई। इसमें मरीजों के इलाज, सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक कैसे पहुंचे आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और अधीक्षक को सभी यूनिट्स के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव गायत्री राठौड़, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीएस जोधा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर