नैनीताल में दो घंटे मूसलाधार बारिश,बाइपास बंद, झील में पहुंची भारी गंदगी
- Admin Admin
- Jul 08, 2025

नैनीताल, 8 जुलाई (हि.स.)। मौसम विभाग की चेतावनी के बीच सरोवरनगरी नैनीताल में मंगलवार को दिन में लगभग 2 घंटे तक मूसलाधार बारिश हो रही है। हालांकि सुबह धूप खिलने से ऐसी उम्मीद नहीं की जा रही थी। दोपहर बाद तक भी नगर में मौसम सामान्य था, लेकिन इस बीच आये कोहरे के साथ बादल भी छाते चले गये और अपराह्न लगभग डेढ़ बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी, जोकि लगभग 2 घंटे तक अनवरत जारी रही। इसके बाद भी नगर में बारिश का क्रम धीमा पड़ने के साथ जारी है।
बारिश से नगर में नदी-नाले उमड़ पड़े और मार्गों, सीड़ियों पर भी नालों जैसा आभास होने लगा। इस दौरान नालों से बड़ी मात्रा में पानी के साथ गंदगी-मलबा भी नैनी झील में पहुंचा और झील का बड़ा हिस्सा गंदला नजर आया। इससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ और कई लोगों के लोगों के घरों व दुकानों में भी पानी घुसने के समाचार है, लेकिन जिस तक यहां अब तक अपेक्षित मानसूनी बारिश नहीं हुई है, ऐसे में बारिश को मानव स्वास्थ्य, खेती किसानी, नैनी झील की पारिस्थितिकी एवं जैव विविधता के लिये लाभदायक ही माना जा रहा है। उम्मीद करनी होगी कि मानसून बरसेगा लेकिन हद में बरसेगा, और किसी तरह की आपदा-आफत लेकर न आयेगा।
नैनीताल बाइपास मलबा आने से मार्ग बंद
नैनीताल। बारिश के कारण नैनीताल नगर का रूसी बाइपास मार्ग किलोमीटर संख्या 5 व 6 के बीच में मलबा आने से बंद हो गया है। जेसीबी मौके पर मार्ग खोलने में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलने तक जनपद में एकमात्र यही मार्ग बंद है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी