
रांची, 18 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी रांची में शुक्रवार को ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश हुई। हालांकि ओलावृष्टि से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं बारिश होने से रांची और आसपास के इलाकों में मौसम सुहावना हो गया। बारिश और ओलावृष्टि का लोगों ने छत और बालकनी में खडे होकर जमकर लुत्फ उठाया।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में काल बैशाखी के कारण राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश, गर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम में हुए परिवर्तन से जहां रबी की फसल को नुकसान हुआ है। साथ ही सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak