अटल विहार एवं गोविन्द विहार आवासीय योजना में आवेदन की तारीख बढाई, 8 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
जयपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अटल विहार एवं गोविंद विहार आवासीय योजनाओ में आवेदन की तारीख बढ़ाकर आठ फरवरी कर दी है। इससे पहले आवेदन की तारीख सात फरवरी थी। अटल विहार की लॉटरी तिथि 14 एवं गोविन्द विहार की लॉटरी तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। अटल विहार योजना में 70098 आवेदन एवं गोविंद विहार योजना में 111784 आवेदन प्राप्त हुए है।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि आमजन में जेडीए की योजनाओं के प्रति भारी रूझान देखने को मिल रहा है। अटल विहार आवासीय योजना, जोन-12 में कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में स्थित है। इससे में
45 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या: 43
46-75 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या: 99
76-120 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या: 11
121-220 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या: 96
220 वर्ग मीटर से अधिक भूखंडों की संख्या: 35
इस योजना की आरक्षित दर 14,000 रुपए है।
वहीं, गोविन्द विहार आवासीय योजना, जोन-10 में गोविन्दपुरा-रोपाडा, हैरिटेज सिटी दक्षिणी रिंग रोड एवं खातीपुरा रेलवे स्टेशन के समीप में विभिन्न आकारों के भूखंड उपलब्ध हैं। यहां पर
45 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या: 34
46-75 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या: 55
121-220 वर्ग मीटर तक के भूखंडों की संख्या: 48
220 वर्ग मीटर से अधिक भूखंडों की संख्या: 65
इस योजना की आरक्षित दर 18,000 रुपये है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश