मुख्यमंत्री धामी के आगामी दौरों को लेकर कार्ययोजना को दिया जा रहा अंतिम रूप

देहरादून, 6 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में संगठन और सरकार के कार्यक्रम को गति देने में जुट गई है। पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विभिन्न जनपदों में होने वाले आगामी दौरों के साथ उनकी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ बैठकें भी सुनिश्चित कर रही है। इसके लिए कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनपदों में होने वाले दिसंबर माह के दौरों को लेकर सांगठनिक योजना तैयार कर रही है। संगठन का प्रयास होगा कि मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठकें भी हो, ताकि स्थानीय विकास योजनाओं, जनसमस्याओं और कार्यकर्ताओं के मुद्दों पर विचार-विमर्श कर तत्काल समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि अगले एक-दो दिन में दौरों को लेकर संगठन की कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

उन्होंने राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसएसआर) की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर पूरी तरह इस संवैधानिक प्रक्रिया के साथ है। हम चुनाव आयोग को हर संभव मदद करेंगे।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर