पत्नी के साथ कालीघाट पहुंचे हेमंत सोरेन, मंदिर में  की पूजा-अर्चना

कोलकाता, 06 फरवरी (हि.स.)। कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में शामिल होने आए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने कालीघाट मंदिर जाकर मां काली की आराधना की। पूजा अर्चना के बाद कल्पना सोरेन ने कहा कि मैंने झारखंड, पश्चिम बंगाल, देश और दुनिया के लोगों की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कहा कि देश-विदेश से कई लोग झारखंड में निवेश करते हैं। -झारखंड में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई समानताएं हैं। हम सभी मिलकर काम करना चाहते हैं और राज्य और देश को मजबूत बनाना चाहते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर