तेज रफ्तार ट्रक ने पिता की ली जान, पुत्र गम्भीर

मीरजापुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। अहरौरा क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर रोड पर स्थित छातो गांव के पास हनुमान घाटी के समीप बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले जाने पर चिकित्सकों ने पिता हृदयनाथ पांडेय को मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि वार्ड नं. 18 न्यू कॉलोनी, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र निवासी 75 वर्षीय हृदयनाथ पांडेय पुत्र स्व. पदमाकर पांडेय और उनके 40 वर्षीय पुत्र मनीष पांडेय बाइक से चुनार स्थित एक मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर छातो गांव के पास हनुमान घाटी के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भेजा, जहां चिकित्सकों ने हृदयनाथ पांडेय को मृत घोषित कर दिया। वहीं मनीष पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद से फरार ट्रक की तलाश की जा रही है। इस दुर्घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर