बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसा, एक की मौत ,दो घायल

पूर्णिया, 17 अक्टूबर (हि.स.)।

पूर्णिया नेशनल हाईवे 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर में हाई स्पीड के कारण एक युवक की मौत हो गई। घटना देर रात की है।

एक बाईक से दो युवक 80 से 90 की स्पीड में जा रहे थे। एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था और जब तक बाईक सवार कुछ समझ पाता तब तक उस व्यक्ति को ठोकर लग गई और बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 400 फीट तक घसीटता चला गया। जिस व्यक्ति को ठोकर लगी वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। बाइक इतनी तेजी से डिवाइडर से टकराती चली गई की बाइक के कई टुकड़े हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की टीम वहां पहुंची और सभी को लेकर जीएमसीएच अस्पताल पहुंची। वहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित व्यक्ति बाइक सवार था जो बाइक चला रहा था। बाइक पर बैठे दूसरे युवक को कहीं और बड़े अस्पताल में भेजा गया है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी।

मृतक बाईक सवार की पहचान बनमनखी के निवासी के रूप में हुई है। वह दर्जी पट्टी का रहने वाला है तथाउसके पिता का नाम मोनीसार मास्टर है एवं मृतक का नाम मो साद है जिसकी उम्र 24 वर्ष थी।

बाइक पर बैठा दूसरा 22 वर्षीय युवक विराटनगर का रहने वाला था जिसका नाम मोहम्मद सद्दाम है। घायल विक्षिप्त का ईलाज जीएमसीएच में चल रहा है।

घटना रात्रि के लगभग 11:30 बजे की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

   

सम्बंधित खबर