नगालैंड में हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं शुरू, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

- पहले दिन राज्यभर के 68 परीक्षा केंद्रों पर 17,194 उम्मीदवाराें ने दी परीक्षा

कोहिमा, 11 फरवरी (हि.स.)। नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एनबीएसई) की उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) की वार्षिक परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार से शुरू हुई। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च तक चलेंगी। मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सभी परीक्षार्थियाें काे शुभकामनाएं दी।

एनबीएसई बोर्ड सूत्रों के अनुसार परीक्षा के पहले दिन राज्यभर में 68 परीक्षा केंद्रों पर कुल 17,194 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। इनमें से 546 कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी हैं। इसके अलावा इनमें कला संकायक में 12,403, विज्ञान संकाय में 3,219 और वाणिज्य संकाय में 1,026 छात्र परीक्षा दे रहे हैं।

इस बीच नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'आपकी लगन, कड़ी मेहनत और पढ़ाई पर गहरा ध्यान सफलता दिलाए। मैं अच्छे स्वास्थ्य और शांति की प्रार्थना करता हूं।’ मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सुचारू रूप से परीक्षा आयोजित करने के लिए एनबीएसई को बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर