ऑल असम कवि सम्मेलन के महासचिव चुने गये जयज्योति गोगोई

शिवसागर (असम), 29 दिसंबर (हि.स.)। जयज्योति गोगोई को ऑल असम कवि सम्मेलन का महासचिव चुना गया है। शिवसागर में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन आज सुबह आयोजित 17वां द्विवार्षिक कवि सम्मेलन के विषय चयन बैठक में जयज्योति गोगोई को महासचिव चुना गया।

राजुमणि बेजबरुवा को दो साल के कार्यकाल के लिए अध्यक्ष चुना गया है। राज्य के लोकप्रिय कवि, साहित्यकार और वरिष्ठ पत्रकार जयज्योति गोगोई को महासचिव चुना गया है।

तीन दिवसीय राज्य कवि सम्मेलन शिवसागर के द गर्ल्स कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में राज्यभर के कवि हिस्सा ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर