युवा उत्सव कार्यक्रम का भव्य आगाज से लोग उत्साहित

मधुबनी, 30 नवंबर (हि.स.)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का भव्य आगाज रविवार को हुआ। मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ(मधुबनी) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यालय के गणमान्य लब्धप्रतिष्ठ लोगों की खासे उपस्थिति रहा।

अवसर पर नव निर्वाचित नगर विधायक माधव आनंद, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, नीतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक माधव आनंद ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन दृढ़संकलित है। उन्होंने युवाओं से कहा कि चाहे जिस विधा में आगे बढ़ना चाहते है।

उन्हें जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन किया जायेगा। जिससे राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा वर्ग अपनी पहचान बना सकें।कहा कि सकारात्मक सोच का सामूहिक परिणाम ग्रामीण परिवेश से राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावित होता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा

   

सम्बंधित खबर