आयोग के सदस्य मनोनयन पर दिया शुभकामना

मधुबनी, 14 सितम्बर (हि.स.)।जिला के राजनगर प्रखंड निवासी संगीता ठाकुर को बाल अधिकार संरक्षण आयोग का सदस्य मनोनीत होने पर शनिवार को ढेरों शुभकामनाएं दी गई।

जिला जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा ने बताया कि पूर्व जिप सदस्य संगीता ठाकुर ग्रामीण परिवेश में पल बढ़ाकर क्रमशः नई मुकाम छू रहीं। राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी अधिसूचना में जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, शिक्षा प्रकोष्ठ डॉ अमरदीप को बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तथा महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह बीस सूत्री सदस्य संगीता ठाकुर को बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य बनाए जाने पर लोगों ने आभार अभिनन्दन व्यक्त किया।

संजीव झा ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पूरे मधुबनी जदयू परिवार के तरफ से धन्यवाद एवं आभार दिया । उन्होंने कहा कि इन लोगों के मनोनयन से बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यों में मजबूती आएगी। मधुबनी जदयू परिवार में खुशी एवं हर्ष व्याप्त है। आयोग के सदस्य बनाए जाने पर सांसद आर पी मंडल, जिला अध्यक्ष फूले भंडारी , प्रदेश प्रवक्ता भारती मेहता, केदारनाथ भंडारी,अविनाश गौड,टिंकू कसेरा, भरत चौधरी, सतनारायण यादव,प्रभात रंजन, विक्रमशिला यादव, फूलदेव यादव, दिगंबर मिश्रा, गुलाब शाह, जावेद अनवर, रामनरेश चौपाल, प्रेम शंकर राय, राजा चौधरी, कपिल देव राय, जयवंश कुमार राम,महानारायण राय सहित अन्य साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

---------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा

   

सम्बंधित खबर