मवेशी लदे ट्रक और हाईवा की भिड़ंत, चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल
- Admin Admin
- Apr 21, 2025
भागलपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस जिला नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर सोमवार को मवेशी लदे ट्रक और हाईवा के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सड़क पर एक-दूसरे में फंसकर जाम की वजह बन गए। हादसे की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि टक्कर के समय हाईवे पर अन्य वाहन भी गुजर रहे थे।
हादसे के कारण एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल करवाया। फिलहाल घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



