टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मैच में पटना को हराकर गोपालगंज बना विजेता

चेक प्राप्त करती विजेता टीम

-पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने विजेता उपविजेता टीम को किया सम्मानित

पूर्वी चंपारण,09 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र के मखनीया खेल मैदान में लक्की क्रिकेट क्लब नोनेया के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गोपालगंज बनाम पटना के बीच खेला गया। जिसमें गोपालगंज की टीम तीन विकेट से विजयी रही।

फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्य सभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा,पूर्व विधायक डॉ राजेश कुमार,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई.शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय,जनसुराज नेता नितेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। टॉस जीतकर गोपालगंज की टीम ने फिल्डिंग करने का फैसला लिया । वही पटना की टीम ने निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाबी पारी में खेलने उतरी गोपालगंज की टीम ने 18 ओवर में ही लक्ष्य को तीन विकेट से मैच जीत कर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोपालगंज टीम के मो.शायब को दिया गया।

विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा,पूर्व विधायक डॉ.राजेश कुमार,कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई.गप्पू राय,नितेश श्रीवास्तव आदि ने संयुक्त रूप से कप व चेक रूप में पुरस्कार की प्रदान किया। इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान समय में खेल युवाओं के कैरियर का बेहतर विकल्प माना जा रहा है। यह राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा अवसर प्रदान करता है। युवाओं के शारीरिक विकास सुदृढ़ होता है। कमेन्ट्री लिटिल गुरु ने किया जबकी अम्पायर चन्देश्वर कुमार और मुन्ना ठाकुर थे। मौके कर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष रौशन कुशवाहा,ध्रुप प्रसाद,गूड्डू प्रसाद,राकेश कुशवाहा,मुन्ना ठाकुर,विकास कुमार,सुजीत कुमार,निमेष कुमार,जितेन्द्र कुमार,टूनटून कुमार,चन्देश्वर कुमार,नीरज कुमार,अमित ठाकुर,विनय कुमार, जितेन्द्र दास,नरेश यादव,श्यामकिशोर मिश्र,किशोरी लाल प्रसाद,सूर्यकांत प्रसाद,रणजीत सिंह,विश्वनाथ प्रसाद आदि सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर