हिसार : पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में हिमालय परिवार ने किया रोष प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 26, 2025

हिसार, 26 अप्रैल (हि.स.)। हिमालय परिवार हिसार ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रोष प्रदर्शन किया, जिसमें अनेक हिसारवासी शामिल हुए। रोष प्रदर्शन में बुजुर्गों, बच्चों, युवाओं व महिलाओं ने एकजुट होकर आतंकवादियों के इस कृत्य का विरोध किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से आतंकवादियों के साथ एवं उनके पीछे जो आतंकवाद के साजिशकर्ता संगठन और आतंकवाद के पोषक देश हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि हिमालय परिवार इस तरह के रोष प्रदर्शन तब तक करते रहेंगे जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न हो जाए। हिमालय परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार के संरक्षण में चलाया जाने वाला सामाजिक संगठन है, जो हिमालय एवं पर्यावरण के संरक्षण के विभिन्न कार्यों में लगा रहने वाला संगठन है।रोष प्रदर्शन का मार्गदर्शन हिमालय परिवार, हरियाणा के अध्यक्ष कुणालजीत एवं महामंत्री डॉ. मोनिका के नेतृत्व में किया गया। इसमें जिला अध्यक्ष प्रदीप, जिला महामंत्री नेकीराम के साथ हिमालय परिवार के कार्यकर्ता कंवरपाल, सुनीज, जगबीर, मीनाक्षी जिला अध्यक्षा भिवानी, डॉ. संजय, अजय, अनिल, मुकेश, हिमांशु, राजू, सतपाल, सुनीता, शीतल, सोनिया, रीना देवी, कनिष्क, सचिन, ललित, मोहित, राकेश, सूरज और मीडिया प्रभारी दीपक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर